Type Here to Get Search Results !

Corona Vaccine Appointment and certificate download 2022

 Corona Vaccine certificate

करोना वैक्सीन सर्टिफिकेट 


(Ministry of Health and Family Welfare)





"India is set to defeat Covid-19. Every Indian is making it possible."

- PM Narendra Modi

करोना वैक्सीन: कोरोना वैक्सीन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक वैक्सीन है | भारत में अलग-अलग कंपनियों की कोरोना वैक्सीन मौजूद  है। यह वैक्सीन लगवाने के बाद हमारे अंदर  वायरस से लड़ने की छमता बढ़ जाती है इस लिए हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिये | Co-Win वेबसाइट के अनुसार भारत मे अब तक 200 करोड़ से भी अधिक वैक्सिनेशन हो चुका है |

कोरोना वैक्सीन कैसे लगवाएं?
कोरोना वैक्सीन इन 3 स्टेप को फॉलो करके लगवाई जा सकती है
1. Co-Win की वेबसाइट अथवा नजदीकी वैक्सीन सेंटर पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करें।
2. अपने अपॉइंटमेंट के समय के अनुसार सुरक्षित वैक्सीन लगवाएं।
3. Co-Win वेबसाइट से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें और दूसरे डोज का इंतजार करें।

करोना वैक्सीन की कीमत क्या है? 
भारत के निवासीयों को सरकार द्वारा निर्धारित केंद्रो पर कोरोना वैक्सीन के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नही है | वैक्सिन का पूरा खर्च भारत सरकार वहन कर रही है| वहीं प्राइवेट वैक्सिन केंद्रों पर इसके लिए कुछ शुल्क का प्रवधान है |

कोरोना वैक्सीन सर्टीटीफिकेट कैसे डाउनलोड करें 
वैक्सिन लगवाने के बाद आप Co-Win वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल न. से लॉगिन कर वैक्सिन सर्टफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं |

कुछ मत्वपूर्ण एवं उपयोगी लिंक ‌‌-

करोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड यहां क्लिक करें

नजदीकी टीकाकरण केंद्र खोजें यहां क्लिक करें

वैक्सिन अपॉइंटमेंट के लिये यहां क्लिक करें

Co-Win ऑफिसीयल वेबसाइट यहां क्लिक करें


बच्चों का टीकाकरण

  • 12 वर्ष से अधिक के बच्चों के लिए Covovax वैक्सीन अब मौजूद है। जो प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर लगवाई जा सकती है। पहली डोज लगवाने के 21 दिन बाद दूसरी डोज लगवाई जा सकती है। बच्चे 1 महीने के अंदर ही Covovax की दूसरी डोज लगवा सकते हैं।

  • 12 से 14 वर्ष की आयु ग्रुप के बच्चे Corbevax वैक्सीन सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर लगवा सकते हैं। पहली वैक्सीन लगवाने के 28 दिन बाद Corbevax वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा सकती है।

  • 15+ ग्रुप के बच्चे सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर Covaxin वैक्सीन लगवा सकते हैं। बच्चे Covaxin की पहली डोज लगवाने के 4 से 6 हफ्ते बाद दूसरी डोज लगवा सकते हैं।







Disclaimer: The information published in this website (www.naukariresults.in) is only for the immediate information of the readers and does not constitute a legal document. While all efforts have been made to make the information available on this website as authentic as possible. We are not responsible for any inadvertent error that may occur in the information being published on this website or for any damages caused by any shortcoming, defect or inaccuracy of information on this website.

Top Post Ad

Below Post Ad