Type Here to Get Search Results !

E Aadhaar Download, Update, Status 2022

E-Aadhaar Download, Update, Status 2022

आधार कार्ड डाउनलोड करें, सुधार की स्थिति जानें 2022

आधार कार्ड क्या है?

आधार नंबर 12 अंक वाला रेंडम नंबर होता है जो यूआईडीएआई (unique identification authority of India) के द्वारा जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, स्वेच्छा से आधार संख्या प्राप्त करने के लिए नामांकन कर सकता है। नामांकन के बाद एक निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद भारत के निवासियों को आधार नंबर जारी कर दिया जाता है। नामांकन के लिए इच्छुक व्यक्ति को नामांकन प्रक्रिया के दौरान न्यूनतम जनसांख्यिकी और बायोमेट्रिक जानकारी प्रदान करनी पड़ती है। एक व्यक्ति केवल एक बार आधार के लिए नामांकन करा सकता है । यदि कोई व्यक्ति दोबारा आधार के लिए नामांकन कराता है तो डी-डुप्लीकेसी सिस्टम के द्वारा जांच कर उसके नामांकन को रद्द कर दिया जाता है।

  Unique identification authority of India  

Download e-aadhar, find Aadhar number

  WWW.NAUKARIRESULTS.IN  


आवेदन शुल्क: 

डाउनलोड ई आधार : 0/-
चेक स्टेट्स: 0/–

महत्वपूर्ण तिथियां:
आधार कार्ड स्कीम शुरू होने की तिथि: 28/07/2009
आधार के लिए नामांकन कराने की अंतिम तिथि: NA 
आधार कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि: NA

आधार के लिए आयु सीमा:

आधार के लिए न्यूनतम आयु: 6 माह
आधार कार्ड के लिए अधिकतम आयु: NA

आधार कार्ड के लिए नामांकन कैसे करें?

किसी भी नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर आधार के लिए नामांकन किया जा सकता है।
आधार नामांकन के लिए आपको कुछ बायोमेट्रिक जानकारी तथा कुछ डेमोग्राफिक जानकारी देने की आवश्यकता पड़ती है।
बायोमेट्रिक जानकारी जैसे अंगुलियों के छाप, iris स्कैन।
डेमोग्राफिक जानकारी जैसे नाम लिंग जन्म तिथि,  निवास का पता (ग्राम/शहर, जिला तथा राज्य का नाम पोस्ट ऑफिस पिन कोड) ।

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

आधार नंबर जारी होने के बाद इसकी सूचना आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा दी जाती है आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ई आधार डाउनलोड सेक्शन के माध्यम से अपना नामांकन संख्या दर्ज करके ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर आपके सत्यापन के लिए एक ओटीपी भेजा जाता है ओटीपी संख्या दर्ज करने के बाद आपका आधार डाउनलोड हो जाता है। अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

आधार कार्ड संशोधन कैसे करें?

आधार कार्ड संशोधन के लिए आपके पास तीन विकल्प मौजूद हैं।
1- आप नजदीकी आधार नामांकन सेंटर पर जाकर अपने आधार कार्ड का संशोधन करवा सकते हैं।
2- आप यूआईडीएआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आधार संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
3- तीसरा विकल्प यह है कि आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से यूआईडीएआई को अपना डॉक्यूमेंट भेज कर संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण एवं उपयोगी लिंक - 

E-Aadhaar डाउनलोड करें   यहां क्लिक करें

नामांकन की स्थिति जानें   यहां क्लिक करें

संशोधन की स्थिति जानें    यहां क्लिक करें

नजदीकी नामांकन सेंटर खोजें   यहां क्लिक करें

PVC आधार कार्ड के लिये आवेदन करें   यहां क्लिक करें

UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट    यहां क्लिक करें



ई आधार क्या है?
ई आधार, आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है जो पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित रहती है। जिस पर यूआईडीएआई के समक्ष प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं।
E Aadhar कितने प्रकार के होते हैं?

ई आधार दो प्रकार के होते हैं
1- रेगुलर ई आधार
2- मास्कड ई आधार

1- रेगुलर ई आधार- इस पर 12 अंकों का पूरा आधार नंबर दिखाई देता है।
2- मास्कड ई आधार - यदि आप मास्टर ई आधार डाउनलोड करते हैं तो इस पर आधार नंबर के आठ अंक छुपे हुए होते हैं तथा केवल लास्ट के 4 अंक दिखाई देते हैं। 
जैसे- 'xxxx xxxx 1234' ।

आधार कार्ड धारक आधार कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

ई आधार को दो प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है
1- नामांकन संख्या का उपयोग करके: आधार कार्ड धारक 28 अंकों की नामांकन संख्या का उपयोग करके ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाता है। आधार कार्ड धारक ओटीपी दर्ज कर सत्यापन कर सकते हैं और आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड धारक ओटीपी के बजाय ई आधार डाउनलोड करने के लिए की ओटीपी का भी उपयोग कर सकते हैं। टीओटीपी 'एम आधार' मोबाइल एप्लीकेशन से उत्पन्न किया जा सकता है।

2- आधार संख्या का उपयोग करके: आधार कार्ड धारक आधार संख्या दर्ज करके भी ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं इस प्रक्रिया में भी निवासी के पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है जिसे दर्ज कर सत्यापित करना पड़ता है निवासी ओटीपी के बाजार ओटीपी का भी उपयोग कर सकते हैं। टीओटीपी को मोबाइल एप्लीकेशन एम आधार पर उत्पन्न किया जा सकता है।

ई आधार का पासवर्ड क्या है?
ई आधार का पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और जन्म वर्ष का संयोजन होता है। उदाहरण के लिए
उदाहरण 1
नाम: SURESHSURESH
जन्म का वर्ष: 1990
पासवर्ड: SURE1990

उदाहरण 2
नाम: SAI KUMARI
जन्म का वर्ष: 1990
पासवर्ड: SAIK1990

उदाहरण 3
नाम: P. KUMARI
जन्म का वर्ष: 1990
पासवर्ड: P.KU1990

उदाहरण 4
नाम: RIA
जन्म का वर्ष: 1990
पासवर्ड: RIA1990

ई आधार को खोलने के लिए किस प्रकार के सहायक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है?
आधार धारक को ही आधार देखने के लिए एडोब रीडर की आवश्यकता पड़ती है आप अपने कंप्यूटर में ई आधार इंस्टॉल करने के लिए इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं यहां क्लिक करें।







UIDAI का लक्ष्य और उद्देश्य

UIDAI का लक्ष्य

भारत के निवासियों को एक विशिष्ट पहचान उपलब्ध करना जिसे डिजिटल माध्यम से कहीं भी, कभी भी सत्यापित किया जा सके।

UIDAI का उद्देश्‍य

  • एक अच्छी तरह से परिभाषित समय-सीमा और कड़े गुणवत्ता मेट्रिक्स का पालन करते हुए सर्वत्र निवासियों को आधार नंबर प्रदान करना
  • नवोत्थान को प्रोत्साहित करना, जिसके लिए सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा आधार से जुड़े एप्लीकेशन्स बनवाने हेतु मंच प्रदान करना
  • आधार की तकनीकि संरचना की उपलब्धता, विस्तार व लचीलापन सुनिश्चित करना
  • विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध सर्वोत्तम निपुणताओं को भागीदारी के आधार पर भा.वी.प. प्राधिकरण हेतु उपयोग में लाना
  • अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ऐसी संरचना बनाना जो निवासियों को उनकी डिजिटल पहचान को अद्यतन रखने व सत्यापित करने में सुविधाजनक हो
  • भा. वि. प. प्राधिकरण के लक्ष्यों व आदर्शों को बढ़ावा देने हेतु एक मजबूत व दीर्घ कालिक संगठन बनाना
  • आधार का लाभ उठाकर निवासियों को प्रभावी, दक्ष्य व निष्पक्ष सेवा मिल सके, इस हेतु भागीदारों व सेवा प्रदाताओं के साथ कार्य करना

UIDAI का बुनियादी मूल्य

  • सत्यनिष्ठा
  • नवपरिवर्तन की प्रेरणा से सहयोगियों के लिए नवोत्थान हेतु मंच प्रदान करना
  • पारदर्शी व मुक्त संगठन में विश्वास
  • समावेश पर आधारित राष्ट्र निर्माण
  • सहयोगात्मक दृष्टिकोण तथा सहयोगियों का आदर
  • निवासियों तथा सेवा-प्रदाताओं को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करना
  • निरंतर समुन्नति व गुणवत्ता में सुधार





Disclaimer: The information published in this website (www.naukariresults.in) is only for the immediate information of the readers and does not constitute a legal document. While all efforts have been made to make the information available on this website as authentic as possible. We are not responsible for any inadvertent error that may occur in the information being published on this website or for any damages caused by any shortcoming, defect or inaccuracy of information on this website.

Top Post Ad

Below Post Ad